x
कुमार कृष्णन
मुंगेर। नमामि गंगे के तहत दो दिवसीय स्वच्छता अभियान पूरे जिले में गया। आज सुबह में सोझी घाट पर जिला पदाधिकारी नवीन कुमार सहित कई वरीय पदाधिकारियों द्वारा झाड़ू देकर साफ सफाई किया गया तथा वृक्षारोपण कर स्वच्छ वातावरण निर्माण में योगदान दिया।
संध्याकाल में गंगाजलि एवं नमामी गंगे के सौजन्य से गंगा महाआरती का आयोजन सोझी घाट पर किया गया। जिला पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारियों ने इस महाआरती कार्यक्रम हिस्सा बने। इससे पूर्व दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में विधायक मुंगेर प्रवण कुमार उपस्थित थे। बीआरएम काॅलेज के छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी खुशबू गुप्ता,अपर समाहर्ता, डर विद्यानंद सिंह,डीडीसी संजय कुमार आदि उपस्थित थे।
Next Story