केसीसी लोन प्रदान करने के लिए होगा मेगा शिविर का आयोजन
मुंगेर। पशु एवं मत्स्य विभाग अन्तर्गत मत्स्य पालकों के लिए जिला मत्स्य कार्यालय में केसीसी मेगा कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 250 से अधिक आवेदन सृजित किये गये। सभी बैंकों के डिस्ट्रीक काॅडिनेटर भी इस मेगा शिविर में उपस्थित थे। प्रत्येक शुक्रवार को यह मेगा कैंप लगाया जाता है। 03 दिसम्बर को भगत सिंह चौक स्थित जिला पशुपालन कार्यालय में कैंप का आयोजन किया जायेगा। इच्छुक मत्स्य पालक एवं बिक्रेता इस कैंप में पहुॅचकर सुनहरा अवसर का लाभ उठाये। मत्स्य पालन के लिए केसीसी बैंक द्वारा मुहैया कराया जायेगा। 60 हजार की राशि केसीसी के रूप में दी जाती है। ग्रामीण क्षेत्र मंे मछली बिक्रेता को 19 हजार एवं शहरी क्षेत्र में 25 हजार का केसीसी लोन दिया जाता है।
आवेदक को जमीन रसीद, एलपीसी कागज, आधार कार्ड एवं बैंक खाता का छायाप्रति लाना अनिवार्य है। फरवरी माह तक कैंप मोड में आवेदन सृजन करने का कार्य चलेगा। इसके अतिरिक्त अन्य कई योजनाएं विभाग द्वारा चलाये जा रहे है। जिनकी विस्तृत जानकारी शिविर में आकर प्राप्त किये जा सकते है। इसलिए सभी इच्छुक आवेदकों से अपील है कि इस योजना का मेगा कैंप में आकर लाभ उठाये।
जिला पशुपालन कार्यालय द्वारा भी केसीसी लोन देने का कार्य किया जा रहा है। बकरी पालन हेतु 65 हजार तथा 02 गाय हेतु 1.32 हजार की लोन राशि दी जाती है। प्रत्येक प्रखंड को 750 आवेदन सृजन करने का लक्ष्य दिया गया है। प्रत्येक प्रखंड में धूम धूम कर टीवीओ आवेदन सृजन कार्य कर रहे है। इसके अतिरिक्त जिला पशुपालन कार्यालय में इच्छुक आवेदन कर सकते है। आधार कार्ड, बैंक खाता के साथ किसान होने का पहचान के रूप में आवेदन का दस्तावेज देना होता है। इच्छुक किसानों से अनुरोध है किया गया है केसीसी लोन के अवसर का लाभ अवश्य उठाये। फरवरी माह तक आवेदन सृजन का कार्य चलता रहेगा। इसके अतिरिक्त पशुओं के इयर टैंगिंग कार्य तेजी से चल रहे है जो पशुओं को अलग विशिष्ट पहचान प्रदान करता है।