राष्ट्रीय

मुंगेर एवं जमालपुर विधान सभा निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने का काम जारी

मुंगेर एवं जमालपुर विधान सभा निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने का काम जारी
x

मुंगेर ।भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2022 के आधार पर प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाशन 01 नवम्बर को जमालपुर एवं मुंगेर विधान सभा तथा 08 नवम्बर को तारापुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के फोटो निर्वाचक सूची का प्रकाशन कर दिया गया है।

विशेष संक्षिप्त पुनीनिरक्षण 2022 में कार्यक्रम जारी किया गया है। मुंगेर एवं जमालपुर विधान सभा निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन करने हेतु 01 नवम्बर से आपत्ति/आवेदन लिया जा रहा है। जबकि तारापुर विधान सभा निर्वाचक क्षेत्र में 08 नवम्बर से लिया जा रहा है। आपत्ति/आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर है। जिन किसी मतदाता को निर्वाचक सूची में नाम जुड़वाना है, सूची से नाम हटाना है या संशोधन करना है तो विहित प्रपत्र में जानकारी भरकर अपने बीएलओ/ईआरओ के पास आवेदन कर सकते है।

तारापुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में इस कार्य हेतु 14 नवम्बर एवं 21 नवम्बर को विशेष अभियान दिवस चलाया जायेगा। 20 दिसम्बर तक दावा/आपत्तियो का निराकरण कर लिया जायेगा एवं प्राप्त आवेदनों को विभिन्न स्तरों पर क्राॅस चेक कर 05 जनवरी को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा।

विशेष अभियान दिवस पर नवनिर्वाचकों के लिए सुनहरा मौका है कि वे अपना नाम फार्म 6 भरकर जुड़वा सकते है। जिस किसी व्यक्ति का 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष या उससे अधिक है तो वे अवश्य ही मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए विहित प्रपत्र में आवेदन दे। इस हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने का निदेश दिया गया है।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story