हमारा वादा है मुंगेर को क्लीन रखना अपना इरादा है हीरो राजन कुमार
मुंगेर।ग्रीन मुंगेर,स्वस्थ्य मुंगेर के नारे से गूंजा हाजिसुभान मुंगेर, पहचान एनजीओ के बच्चों, बाफ्टा मुंगेर के कलाकार और नगर निगम मुंगेर ने स्वक्षता को लेकर किया एक बेहतरीन पहल बच्चों को बनाया सफाई इंस्पेक्टर, हजीसुभान मुंगेर में नगर निगम से टैक्स इंस्पेक्टर श्री पवन जी, श्री संजय जी, सुभचंद राय जी उपस्थित रहे और बच्चों को अपने आस पास साफ सफाई रखने के लिए जिम्मेदारी दी।
पहचान की ओर से एनजीओ के नेशनल ब्रांड एंबेसडर हीरो राजन कुमार ने बेहतरीन तरीके इस मुहिम को आगे बढ़ाया, पहचान की ओर से उपस्थित डॉक्टर नासिर जी ने बच्चों को समझाया कि वो किस तरह साफ सफाई कर के अपने एरिया को स्वस्थ और स्वक्ष रख सकते हैं
पहचान की सस्थापक अफसाना परवीन जी ने नगर निगम के कार्यों से बच्चों को अवगत कराया। सफाई को अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानने वाले आइकॉन हीरो राजन कुमार ने बच्चों के साथ ही साथ हाजिसूभान के लोगो को नाली में कचड़ा बहाने के नुकसान से लोगो को अवगत कराया ।