Archived

बिहार के समस्तीपुर में ट्रक ऑटो की टक्कर, 8 की मौत

बिहार के समस्तीपुर में ट्रक ऑटो की टक्कर, 8 की मौत
x
समस्तीपुर
बिहार के समस्तीपुर जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर दुख प्रकट करते हुए मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना अन्तर्गत हरपुर अलौथ गांव के समीप रविवार को एक ट्रक और ऑटो की सीधी टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई। मुसरीघरारी थाना प्रभारी कमल राम ने बताया कि मृतकों में तीन महिला और पांच पुरूष शामिल हैं। इस हादसे में ऑटो चालक मंटू चौधरी की भी मौत हो गई।




थाना प्रभारी ने बताया कि एक कार को ओवरटेक के करने के क्रम में सामने से आ रहे एक ट्रक से ऑटो की सीधी टक्कर हो गई। कमल राम के मुताबिक हादसे में हताहत हुए सभी लोग मुसरीघरारी और सरायरंजन थाना क्षेत्र के हैं। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद ट्रक चालक और खलासी फरार हैं। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

Next Story