- Home
- /
- राज्य
- /
- बिहार
- /
- मुजफ्फरपुर
- /
- अपराधियों को खदेड़ने...
अपराधियों को खदेड़ने के दौरान फूटा DSP का सिर, कई जवान घायल
MUZAFFARPUR: जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के हंसना गांव में सोमवार की रात अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया है. लूट की नीयत से आए अपराधियों ने बोआरीडीह मिडिल स्कूल के हेडमास्टर समेत कुल तीन लोगों के घरों में लाखों की डकैती की.
इस दौरान उन्होंने घर मालिक से मारपीट की और दहशत फैलाने के लिए कईराउंड फायरिंग और बमबाजी भी की. घटना में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इधर गांव में डकैती की सूचना पाकर DSP कृष्ण मुरारी प्रसाद दल बल सहित मौके पर पहुंचे और गांव की घेराबंदी कर दी. इसके बाद उन्होंने अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस गाड़ी से खदेड़ना शुरू कर दिया.
इसी दौरान गाड़ी गड्ढे में पलट गई, जिससे DSP कृष्ण मुरारी प्रसाद का सिर फट गया, जबकि कई अन्य जवान भी घायल हो गए. इधर मौका पाकर सारे अपारधी भागने में सफल रहे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है और अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.