- Home
- /
- राज्य
- /
- बिहार
- /
- मुजफ्फरपुर
- /
- Facebook पर हुआ प्यार,...
Facebook पर हुआ प्यार, हरियाण से प्रेमी के घर बिहार पहुंच गई प्रेमिका
Facebook Love story, Haryana, Bihar ,Samastipur, Facebook Love story hindi news, Haryana breaking news , Bihar latest update,Samastipur news, Bihar news ,Bihar hindi news
Facebook Love story,: बिहार के समस्तीपुर से फेसबुक वाले प्यार की अनोखी कहानी सामने आई है. हरियाणा की रहने वाली युवती समस्तीपुर में रहने वाला युवक सोशल मीडिया पर मिले. दोनों में बातचीत शुरू हुई. दोस्ती प्यार में बदल गई. युवती दो माह पूर्व अपने घर से गायब हुई और सीधे प्रेमी के घर पहुंच गई. जहां दोनों ने मंदिर में शादी कर ली. दोनों राजी खुशी साथ-साथ रहने लगे. इस दौरान युवती के परिजनों ने थाने में बेटी के भाग जाने की शिकायत दर्ज करा दी.
इस कहानी में ट्विस्ट उस समय आया जब लड़की के परिजनों को यह पता चला कि उनकी बेटी हसनपुर में अपने प्रेमी के साथ रह रही है. वो सरपंच के साथ हसनपुर पहुंच गए. इस पर प्रेमी के परिजन बुरी तरह से डर गए. लेकिन स्थानीय लोगों और प्रेमिका के परिजनों के साथ बातचीत शुरू की. सामाजिक स्तर पर चली बैठक में दोनों परिवारों के बीच सुलाह हुई और पति-पत्नी को साथ रहने की अनुमति दे दी गई।
इस दौरान प्रेमिका उसके परिजन और प्रेमी के परिजनों से आपसी सहमति का वीडियो भी बनाया गया. जिसमे सभी ने रजामंदी से रखने और दिक्कत नहीं होने की बात कबूली है. इस तरह के शादी का पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुई है. वहीं दोनों के परिजनों का कहना है कि हम चाहते हैं कि खुश रहें.