- Home
- /
- राज्य
- /
- बिहार
- /
- मुजफ्फरपुर
- /
- पूर्व मंत्री गणेश...
पूर्व मंत्री गणेश प्रसाद का निधन, पटना के पारस अस्पताल में ली अंतिम सांस
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री गणेश प्रसाद का आज निधन हो गया. उनका इलाज पिछले की दिनों से पटना के पारस अस्पताल में चल रहा था. यह जानकारी अभी अभी उनके पुत्र द्वारा दी गई है.
प्रखंड के औराई गांव निवासी राज्य के लोकप्रिय पूर्व मंत्री गणेश प्रसाद यादव ने बुधवार को पटना के पारस अस्पताल में अंतिम सांस ली. उक्त जानकारी उनके पुत्र इंजीनियर अखिलेश यादव ने दी है. उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए सांसद अजय निषाद ने कहा कि यह बेहद दुखद खबर है.
वर्ष 2014 में जब मैं एनडीए का प्रत्याशी था तब माननीय पूर्व मंत्री के घर पर समर्थन मांंगने गया था. बोले समर्थन तो नहीं दूंंगा पर ढेर सारा आशीर्वाद है. आप चुनाव भारी मतों से जीत रहे हो. इसके बाद पवन पटेल,शोभेन्द्र जी, मृत्युंजय जी समेत सभी लोगों को अपने हाथों से चाय बना कर पिलाए थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति देंं.