मुजफ्फरपुर

'चमकी बुखार' का कहर रुकने का नाम नही ले रहा,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री कल रहेगे बिहार दौरे पर

Sujeet Kumar Gupta
15 Jun 2019 3:46 PM IST
चमकी बुखार का कहर रुकने का नाम नही ले रहा,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री कल रहेगे बिहार दौरे पर
x
चमकी बुखार से अब तक 69 बच्चों की मौत हो चुकी है।

बिहार । बिहार के मुजफ्फरपुर में रहस्यंमय बनी 'चमकी बुखार' का कहर बढ़ता ही जा रहा है। चमकी बुखार से अब तक 69 बच्चों की मौत हो चुकी है। मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉ. शैलेष प्रसाद सिंह ने कहा कि चमकी बुखार से अब तक मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 69 हो गया है. जिसमें श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 58 और केजरीवाल अस्पताल में 11 बच्चों की मौत हुई है। इस बिमारी पर केंद्राय स्वास्थ्य मंत्री ने भी नजर रखे है। बिहार सरकार ने भी तत्काल बचाव की और स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टरो को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गये है। आपको बतादे कि एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम के प्रकोप के बाद क्षेत्र में व्याप्त स्थिति की समीक्षा करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन कल यानि रविवार को मुजफ्फरपुर जाएंगे।

पिछले दस दिनों में मुजफ्फरपुर के इन दो बड़े अस्पतालों में 220 से ज्यादा बच्चों को एडमिट कराया जा चुका है। अभी मुजफ्फरपुर के अलग-अलग हॉस्पिटल्स में सौ से ज्यादा बच्चों का इलाज चल रहा है। इसके बावजूद डॉक्टरों को अभी तक ये पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर ये जानलेवा बीमारी क्यों फैल रही है। क्या है चमकी बुखार का लक्षण- डॉक्टरों के मुताबिक, इस बीमारी का मुख्य लक्षण तेज बुखार, उल्टी-दस्त, बेहोशी और शरीर के अंगों में रह-रहकर कंपन (चमकी) होना है। 15 वर्ष तक की उम्र के बच्चे इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। मरने वाले बच्चों की उम्र एक से सात साल के बीच ज्यादा है।


Next Story