मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर अस्पताल में मौजूद मंत्री के सामने दो बच्चों ने दम तोड़ दिया

Special Coverage News
16 Jun 2019 7:12 AM GMT
मुजफ्फरपुर अस्पताल में मौजूद मंत्री के सामने दो बच्चों ने दम तोड़ दिया
x

पटनाः 81 बच्चों की मौत के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन रविवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे। एसकेएमसीएच में भर्ती बच्चों को देखे और डॉक्टरों से भी बात किए। उनके साथ में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी हैं।

पटना में दिखाया गया काला झंडा

पटना एयरपोर्ट से जैसे ही हर्षवर्धन बाहर निकले की जन अधिकारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले को रोक दिया और काला झंडा दिखाते हुए उनके गाड़ी के आगे लेट गए। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को जबरन हटाकर काफिला को रवाना किया। विरोध करने वाले कार्यकर्ता बच्चों की हो रही मौत से नाराज थे।




मंत्री के सामने दो बच्चों ने तोडा दम

मुजफ्फरपुर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के सामने SKMCH में 2 बच्चों ने दम तोड़ दिया। एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम से मौत का ग्राफ रोज बढ़ रहा है लेकिन अब तक बीमारी पर स्थाई रूप से कोई बड़ी कामयाबी मिलती नहीं दिख रही है।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story