बिहार

राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता सम्पन्न

राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता सम्पन्न
x

मुंगेर। भारत विकास परिषद इकाई, मुंगेर के द्वारा ज़िला स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता सरस्वती शिशु मंदिर,शादीपुर के सभागार में सम्पन्न हुआ। दीप प्रज्वलन व वन्देमातरम के समवेत स्वर से सभा प्रारम्भ हुआ।साथ ही माँ भारती और स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि हुई।

मुख्य अतिथि निर्मल जैन जो [क्षेत्रीय मंत्री,संस्कार पूर्वी बिहार प्रदेश] है साथ मे इकाई के संरक्षक प्राचार्य नारायण शर्मा, अध्यक्ष श्री गिरीन्द्र चंद्र पाठक, उपाध्यक्ष प्रोफ सुनील गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री अशोक सितरिया ,पर्यावरण प्रकल्प प्रमुख श्री शुभांकर झा,श्री बजरंग लाल सर्राफ,श्रीमती अंजू भारद्वाज, कार्यक्रम संयोजक प्राचार्य पंकज रंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन किया ।

आगत अतिथियों का स्वागत अभिभाषण इकाई के अध्यक्ष श गिरीन्द्र चंद्र पाठक जी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में निर्मल जैन ने इस आयोजन की रास्ट्रीय स्तर पे आयोजन के महत्व को बताया।आचार्य श्री नारायण शर्मा ने इस प्रकार के आयोजन को राष्ट्रहित में बिल्कुल अनिवार्य बताया।


ज़िले के 8 विद्यालयों के छात्र , छात्राओं और वाद्य यंत्रों को बजाने वाले लगभग 85 की संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। कठिन प्रतिस्पर्धा के बाद क्रमशः प्रथम स्थान प्रेमानंद तिवारी स0वि0मंदिर केशोपुर,जमालपुर, द्वितीय स्थान स0 बालिका विद्या मंदिर पुरानीगंज तृतीय स्थान स0वि0म0 दौलतपुर पुरस्कृत हुए।

सभी छात्र छात्रओं को प्रसस्ति पत्र, मोमेंटो,व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यसमिति के सभी सदस्य जैसे श्री आनंद पोद्दार,विकास शर्राफ,विशाल साह मंच संचालन डॉक्टर सरोज और श्री राजेश कुमार गुप्ता कर रहे थे। धन्यवाद ज्ञापन इकाई के सचिव श्री संजय जालान ने किया।सभा का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

Next Story