बिहार

बाढ़ प्रभावित धमानी गांव मे 100 परिवारों को एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वितरित की राहत सामग्री

सुजीत गुप्ता
23 Aug 2021 6:45 PM IST
बाढ़ प्रभावित धमानी गांव मे 100 परिवारों को एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वितरित की राहत सामग्री
x
विजयपुर - एकता परिषद द्वारा प्राकृतिक आपदा (बाढ़) राहत कार्यक्रम के तहत आज धमानी गांव मे प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरण की गयी

पिछले दिनों श्योपुर जिले मे आई भीषण बाढ़ मे धमानी,कदवई,पालपुर,गांव मे रह रहे 100 से अधिक आदिवासी परिवारों के घर पूरी तरह बर्बाद हो गए,उनके घरों मे रखा अनाज और अन्य सामग्री पूरी तरह से बर्बाद हो गया था जिससे उनके घर के चूल्हे नहीं जल पा रहे थे जिससे उनके परिवार के लिए राशन सामग्री कहा से उपलब्ध ही यह बहुत बड़ी समस्या थी सामने |


विजयपुर मुख्यालय से 50 किमी दूर घनघोर जंगलों के बीच मे बसें गाँवों मे प्रशासन से भी पर्याप्त राहत नहीं पहुंची थी इसी स्तिथि को देखते हुये एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.रनसिंह परमार द्वारा गांव मे पहुँच कर तुरंत 15 दिन की राहत सामग्री जिसमे आटा,चावल,दलिया,दाल,तेल,नमक,मसाले सहित कपड़े उपलब्ध कराये गए।


इस दौरान डॉ रनसिंह परमार जी ने कहा की एकता परिषद श्योपुर सहित पुरे मध्यप्रदेश मे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मे राहत सामग्री वितरण करने का कार्य कर रहा है हमारी कोशिस है की दूरदराज के ऐसे क्षेत्र जो की प्रशासन की पहुँच से दूर है वहां पर अभी तक कोई राहत नहीं पहुंची है हमारे स्वयंसेवक वहां पर सर्वेक्षण करके राहत सामग्री का वितरण कराने का कार्य निरंतर कर रहे है हमारा प्रयास है सभी बाढ़ पीड़ित परिवारो को आवश्यकता अनुसार राशन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है कोई भी परिवार भूखा नहीं रहेगा यह हमारा प्रयास है


गांव के मुखिया अघई आदिवासी ने कहा की एकता परिषद ही ऐसा संगठन है जो हमेशा आदिवासी समुदाय की जल,जंगल,ज़मीन की लड़ाई मे साथ खड़ा रहता है आज जब बाढ़ ने सबकुछ तबाह कर दिया तब भी एकता परिषद ने ही हमें सहारा दिया है राशन सामग्री मिलने से हमारे घर के चूल्हे जल सकेगे इसके लिए हमारे आदिवासी हितेषी संघठन को बहुत बहुत आभार, उसके बाद सभी को राशन सामग्री,कपड़े और बच्चों को बिस्किट वितरित किये इस दौरान एकता परिषद रामदत्त सिंह तोमर,रविन्द्र सक्सेना,दौलतराम गौर,रामकुमार सिंह चौहान,नीतेश बैरागी,मनीष गोयल,अखिलेश,बना सहित गांव के ग्रामीणजन उपस्तिथ रहे।


Next Story