बिहार

स्वतंत्र निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रेक्षक ने दिए आवश्यक निर्देश

सुजीत गुप्ता
28 Oct 2021 11:15 AM IST
स्वतंत्र निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रेक्षक ने दिए आवश्यक निर्देश
x

कुमार कृष्णन

तारापुर।भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षक श्री उदय भानु त्रिपाठी और पुलिस प्रेक्षक धीरेन्द्र सिंह गुंजियाल तारापुर विधान सभा उप निर्वाचन, 2021 में मीडिया कोषांग एवं उत्पाद अधीक्षक के साथ बैठक कर आवश्यक निदेश दिये। उन्होंने उत्पाद अधीक्षक को निदेश दिया कि आगामी तीन दिनों तक शराब परिचालन वितरण पैनी नजर तथा कठोरतम कार्रवाई करे।

रात्रि में एवं चेकप्वायंट पर बोर्डर क्षेत्र पर गाड़ियों का गहन चेकिंग करे। 05 एफएसटी 05 एसएसटी बनाये गये है जो लगातार 20 चिह्नित चेक प्वाइंट पर वाहन चेकिंग, एवं शराब चेकिंग एवं अन्य चुनाव सामग्री की जांच कर रही है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि तारापुर उप चुनाव को लेकर 26 सितम्बर 26 अक्टूबर 262 छापेमारी की गयी है। 464 लीटर अवैध शराब की जब्ती की गयी है। कुल 32 प्राथमिकी एवं 15 गिरफ्तारी की गई है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने भी प्रेस वार्ता कर लोगों से अपील किया कि किसी प्रकार शराब एवं शराब परिचालन एवं वितरण होने पर कठोरता से कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने तारापुर निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से अपील किया कि शांतिपूर्ण ढंग से सभी लोग अपना मतदान का प्रयोग करे। पूरे निर्वाचन क्षेत्र 144 धारा लागू रहेगी। इसके लिए मतदान केन्द्र के आपपास अनावश्यक रूप से नहीं घुमें। विशेषकर युवाओं से अपील किया कि शांतिपूर्ण ढंग से मतदान का प्रयोग करें एवं अपने घर या कार्य क्षेत्र में रहे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक आज चुनाव प्रचार की समाप्ति पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज सभी बाहरी व्यक्ति जो तारापुर निर्वाचन क्षेत्र से नहीं है वे निर्वाचन क्षेत्र से बाहर रहेगे। उन्होंने कहा कि 30 अक्टूबर को पूर्वाह्न 07 बजे से अपराह्न 04 बजे तक मतदान की जायेगी। मतगणना 02 नवम्बर को पूर्वान्ह 08 बजे से किया जायेगा। 406 मतदान केंद्र पर वोट डाले जायेगे। कुल 1977 चुनाव कर्मी लगाये गये है। 40 सेक्टर दंडाधिकारी एवं 172 पीसीसीपी प्रतिनियुक्त किये गये है। 10 महिला मतदान केन्द्र तथा 02 आदर्श मतदान केन्द्र बनाये गये है। 96 माईक्रो अब्र्जरबर लगाये गये।

एमसीसी अन्तर्गत 02 पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पीडब्लूडी वोटर्स के लिए 243 व्हीलचेयर रखे गये है। 08 मतदान केन्द्र को उग्रवाद के कारण शिफ्ट किये गये है। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेेगी। सेक्टर, सुपर सेक्टर एवं सुपर जोनल भ्रमणशील रहेगे। इससे पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांग के पदाधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को भी चुनाव संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


Next Story