बिहार
मुंगेर खगड़िया रेल सह सड़क पुल एप्रोच पथ का किया गया स्थलीय निरीक्षण
अभिषेक श्रीवास्तव
22 Nov 2021 6:08 PM IST
x
मुंगेर।मुंगेर खगड़िया रेल सह सड़क पुल एप्रोच पथ निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। आज जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार तथा कार्यकारी एजेंसी के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। अब किसी प्रकार का कोई भी कोई भी स्ट्राक्चर व्यवधान नहीं है। एनएचएआई को पुल एप्रोच पथ के लिए शत प्रतिशत जमीन उपलब्ध करा दी गयी है। किसी प्रकार का व्यवधान या अवरोध अब नहीं रहा। निर्धारित तय तिथि को इसपर सरपट परिचालन होगा। जिला पदाधिकारी निरीक्षण उपरांत काफी संतुष्ट दिखे। इस अवसर पर एसपी सिधिला के कार्यकारी प्रतिनिधि श्री संतोष कुमार उपस्थित थे।
अभिषेक श्रीवास्तव
Next Story