बिहार

जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन इंडोर एवं आउटडोर के खेलों का आयोजन इंडोर स्टेडियम एवं पोलो मैदान में

जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन इंडोर एवं आउटडोर के खेलों का आयोजन इंडोर स्टेडियम एवं पोलो मैदान में
x

फाइल फोटो

मुंगेर। जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन इंडोर एवं आउटडोर के खेलों का आयोजन क्रमशः इंडोर स्टेडियम एवं पोलो मैदान किया जायेगा। विभागीय निदेश के आलोक में 06 अनिवार्य खेल का आयोजन किया जायेगा। जो इस प्रकार है- फुटबॉल (बालक) अंडर-14/17/19, कबड्डी (बालक/बालिका) अंडर-14/17/19, बैडमिंटन (बालक/बालिका) अंडर- 14/17/19, एथलेटिक्स (बालक/बालिका) अंडर-14/17/19, वॉलीबॉल (बालक) अंडर-14/17/19, क्रिकेट (बालक) अंडर-14/17/19।

जिला स्तरीय विद्यालय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सरकारी अथवा सीबीएससी/आईसीएससी से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों को जिला खेल पदाधिकारी/उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा, कार्यालय में पंजीकरण करा लेना होगा एवं विहित प्रपत्र में समुचित प्रविष्टि कराते हुए सभी प्रपत्र जमा करना अनिवार्य होगा।

पंजीकरण के वक्त खिलाड़ी का आधार संख्या/कार्ड अनिवार्य रूप से संलग्न किया जाय अन्यथा प्रतिभागिता संभव नहीं होगी। पंजीकरण व्यक्तिगत अर्थात खिलाड़ीवार होगा भले ही वे किसी खिलाड़ी-दल से ही संबद्ध क्यों न हो। बिना उपयुक्त पंजीकरण के किसी खिलाड़ी को प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वे अपने स्तर से जिला के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों (सीबीएससी एवं आईसीएससी से मान्यता प्राप्त) को इस जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में अनिवार्य प्रतिभागिता सुनिश्चित करायेंगे (केन्द्रीय विद्यालय संगठन एवं नवोदय विद्यालय संगठन को छोड़कर) जिस विद्यालय की प्रतिभागिता किसी भी खेल विद्या में नहीं होगी, वहाॅ के प्रधानाध्यापक/शारीरिक शिक्षक इसके लिए दोषी माने जायेंगे।

जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि 22 दिसम्बर 2021 तक अनिवार्य रूप से सभी प्रतिभागी पंजीकरण करा ले। 23 से 25 दिसम्बर 2021 तक खेल का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान साफ सफाई के संबंध में नगर निगम को तथा जीवन रक्षक दवा एवं फस्ट ऐड की व्यवस्था के लिए स्वास्थ्य कार्यालय को निदेशित किया।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story