शुक्रवार को 30 श्रमिक एक्सप्रेस आयेंगी बिहार, देखिये पूरी सूची कौन से जिले और स्टेशन पर आएगी कहां से ट्रेन
30 श्रमिक एक्सप्रेस शुक्रवार को बिहार में आयेंगी. यह एक्सप्रेस बिहार के अलग अलग जिलों और स्टेशनों पर आयेंगी. इन श्रमिक एक्सप्रेस में प्रदेश के प्रवासी मजदूर वापस घर लौट रहे है. प्रसाशन हर हाल में इन्हें सुरक्षित घर पहुँचाना चाहता है.
ये श्रमिक एक्सप्रेस आएँगी बिहार
पानीपत से मुजफ्फरपुर
आनंद विहार से मुजफ्फरपुर
लुधियाना से आरा
जालंधर से गया
घटकेसर से पूर्णिया
करमनाशा से अररिया
अजीत सिंह नगर से कटिहार
चंडीगढ़ से सीतामढ़ी
आनंद विहार से भागलपुर
भटिंडा से मोतिहारी
मुंबई से मुजफ्फरपुर
सूरत से छपरा
भिवंडी से मधुबनी
रेवाड़ी से किशनगंज
नारनौल से पूर्णिया
तिरूनेलवेली से बेतिया
कोल्हापुर से छपरा
बेंगलुरू से दरभंगा
मद्रास से बरौनी
मुंबई से कटिहार
जयपुर से सुपौल
अलवर से सिवान
कोल्हापुर से छपरा
पटियाला से दरभंगा
गुरूग्राम से खगड़िया