पटना

बिहार में कोरोन के 31 नये मरीज मिले, कोरोना मरीजों की संख्या हुई 1423

Shiv Kumar Mishra
18 May 2020 7:31 PM IST
बिहार में कोरोन के 31 नये मरीज मिले, कोरोना मरीजों की संख्या हुई 1423
x

भारत देश में अब कोरोना के मरीजों की संखया में लगातार वृद्धि होती नजर आ रही है. अभी अभी बिहार सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के मुतबिक अब बिहार में कोरोन के 31 नये मरीज मिले आज मिले है. जबकि बिहार में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1423 हुई है.

आज कहाँ कहाँ मिले मरीज

सारण के 3 और मुजफ्फरपुर के 4 नये मरीज मिले

शिवहर और सीतामढ़ी के एक एक नये मरीज मिले

वैशाली के 4, कटिहार के 2 और सुपौल के 6 मरीज

मधुबनी के 4 ,पटना,नालंदा,कैमूर के एक एक और भोजपुर के 2 मरीज मिले है







Next Story