पटना

बिहार के मोतिहारी में जहरीली शराब पीकर 6 की मौत 10 की हालत गंभीर

Shiv Kumar Mishra
15 April 2023 4:03 PM IST
बिहार के मोतिहारी में जहरीली शराब पीकर 6 की मौत 10 की हालत गंभीर
x
घटना दुखदपूर्ण है सीएम नीतीश कुमार ने कहा

बिहार में शराब बंदी के बाद लगातार जहरीली शराब के कारण कोई न कोई हादसा हो रहा है। सरकार की सख्त चेतवानी के बावजूद भी जनता मौत का सामान कहीं न कहीं से खोज लेती है। बिहार में अभी मिली जानकारी के मुताबिक छ लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है जबकि 10 लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए है। यह घटना बिहार के मोतीहारी जिले की बताई जा रही है।

मोतिहारी शराब त्रासदी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि यह बहुत ही दुखद घटना है, मैंने इस घटना के बारे में पूरी जानकारी मांगी है। जल्द ही जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

चंपारण रेंज के डीआईजी जयंत कान्त ने मोतीहारी की शराब से मौत मामले पर कहा कि छह लोगों की मौत हो गई है और दो गंभीर सहित 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि बिहार में जब से शराब बंदी हुई है तब से लेकर आज तक कई घटनाएं हो चुकी है। कई मौतें भी हो चुकी है लेकिन जनता जहरीली शराब के सेवन से बाज नहीं आती है। मौतों के बाद सरकार पर सवाल उठते है उठते रहेंगे।

Next Story