बिहार में नदी में डूबने से 7 बच्चों की मौत, घर में पसरा मातम
पटना : बिहार में कोरोना संकट के बीच इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. नदी में नहाने के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है. नदी में डूबने से 7 बच्चों की मौत हो गई है. बच्चों की मौत की खबर सुनते ही उनके घर में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
अरवल और वैशाली जिले में दो हादसे हुए हैं. नदी में डूबने से अरवल में 4 और वैशाली में 3 बच्चों की मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक अरवल में सोन नदी में स्नान करने के दौरान चार बच्चों की नदी के तेज बहाव में डूबने से मृत्यु हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी एक ही परिवार के बच्चे सुबह में नदी में स्नान करने गए थे. तभी स्नान के दौरान बालू निकासी के लिए खोदे गए गड्ढे में फिसल गए और तेज धार व गड्ढे के कारण बन रहें भवरी से बाहर नहीं निकल पाए और एक एक कर उसी में सभी बच्चे बैठ गए.
जानकारी के अनुसार मल्हीपट्टी निवासी गौहर अली जो कपड़ा सिलाई का काम करते हैं उनके घर के चार बच्चे दस बजे के बाद घर से स्नान करने को कह कर निकल गए. गौहर अली खुद दुकान पर चले गए. काफी देर हुआ बच्चों को घर से गए हुए तब खोजबीन शुरू हुआ. तभी किसी ने बताया कि सभी सोन नदी तरफ गए हैं. बच्चों के साथ गए हुए बच्चे लौट रहें थे तब उनसब ने बताया कि चार बच्चे डूबे हुए हैं. उसके बाद लोगों का हुजूम खोजने के लिए निकल पड़ा. यह खबर जैसे जैसे जिसे मिला सभी सोन नदी तरफ दौड़ पड़े. उसके बाद गोताखोर को बुलाया गया. घंटो मेहनत के बाद एक एक कर सभी शव को नदी से निकाला गया.
मरने वाले बच्चे असगर अली सात वर्ष गौहर अली का पुत्र, पुत्री अलिसा प्रवीण नौ वर्ष, भांजी साईंमा परवीन 10 वर्ष पिता मंसूर आलम घर दाउदनगर औरंगाबाद और भांजा जैद आलम 12 वर्ष पिता जहीर खान हसपुरा ओरंगाबाद के निवासी हैं. सभी शव को घटना स्थल से निकलकर सदर थाना ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा पोस्टमार्टम के बाद सभी शव को परिजनों को सौंप दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही सदर सदर प्रखंड के अंचल अधिकारी अंजू सिंह थानाध्यक्ष रंजीत वत्स पहुंच गए थे. घटना स्थल पर पहुंचकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील ने बीस बीस हजार रूपये का चेक मृतक के परिजनों को सौपा.
उधर दूसरी ओर, वैशाली के चेहराकलां प्रखंड के सरसीकन गांव में पोखर में नहाने के दौरान तीन बच्चे डूब गए. जिससे उनकी मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक जबतक बच्चों को पानी से बाहर निकाला जाता तीनों की सांसें थम चुकीं थीं. तीनों बच्चे तीन परिवार के थे. मृतकों में भरथ पासवान का पुत्र गोलू कुमार (12), रंजीत पासवान का पुत्र मनीष कुमार (10) एवं विशेश्वर पासवान का पुत्र सोम कुमार शामिल हैं.