पटना

बेखौफ बदमाश ने पटना में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारी

बेखौफ बदमाश ने पटना में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारी
x

राजधानी पटना के फतुहा में सोमवार की सुबह एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार अपराधियों ने वारदात को तब अंजाम दिया, जब शिव यादव सुबह के वक्‍त टहलने के लिए निकले थे। यह घटना फतुहा चौराहा के पास हाई स्‍कूल मैदान में हुई। हत्‍या की वजह अभी सामने नहीं आई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

मृतक की पहचान फतुहा मिर्जापुर नोहटा निवासी शिव यादव (45 वर्ष) के रूप में हुई घायल अवस्था में प्रॉपर्टी डीलर को पुलिस फतुहा अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गोलियां जिस तरह चलाई गई हैं, उससे अंदेशा जताया जा रहा है कि इस वारदात को किसी प्रोफेशनल अपराधियों ने अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलते ही फतुहा के डीएसपी राजेश कुमार मांझी और थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे।



Next Story