पटना

1 लाख 70 हजार शिक्षकों की बहाली का विज्ञापन जारी, 15 जून से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया होगी शुरू, BPSC की वेबसाइट पर अपलोड हुआ विज्ञापन

Shiv Kumar Mishra
31 May 2023 5:49 PM IST
1 लाख 70 हजार शिक्षकों की बहाली का विज्ञापन जारी, 15 जून से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया होगी शुरू, BPSC की वेबसाइट पर अपलोड हुआ विज्ञापन
x
BPSC Teacher Recruitment के लिए जरूरी तिथियां: इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जून से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई है.

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के तहत कक्षा 1 से 5वीं, कक्षा 9वीं से 10वीं और कक्षा 11वीं से 12वीं के लिए 1,70,461 स्कूल शिक्षक पदों (BPSC Teacher Recruitment 2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. जो भी उम्मीदवार इन पदों (BPSC Shikshak Bahali) पर आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य हैं, वे BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. BPSC Shikshak Bharti 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 15 जून से शुरू होगी और 12 जुलाई, 2023 को समाप्त होगी. BPSC स्कूल शिक्षक भर्ती अभियान के तहत राज्य भर में प्राथमिक, माध्यमिक और सीनियर माध्यमिक शिक्षकों सहित कई शिक्षकों के लिए कुल 1,70,461 रिक्त सीटें भरी जाएंगी. अगर आप भी इन पदों (BPSC Teacher Recruitment 2023) पर नौकरी करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.

BPSC Teacher Recruitment के लिए जरूरी तिथियां: इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जून से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई है.

BPSC Shikshak Bharti के तहत भरे जाने वाले पदों का विवरण: इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1,70,461 पदों को भरा जाएगा. इसमें से प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1-5) के लिए 79943, माध्यमिक शिक्षक (कक्षा 9-10) के लिए 32916, पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (कक्षा 11-12) के लिए 57602 पद हैं.

BPSC Teacher Recruitment के लिए शैक्षिक योग्यता: प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1-5) के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 12वीं पास + डी.एड/ बी.एड/ बी.एल.एड + सीटीईटी/ बीटीईटी का सर्टिफिकेट होना चाहिए. माध्यमिक शिक्षक (कक्षा 9-10) के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट + बी.एड./ बी.एल.एड. + STET पास होना चाहिए. इसके अलावा पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (कक्षा 11-12) के लिए पीजी + बी.एड./ बी.ईएल.ईडी + STET होना चाहिए.

BPSC Shikshak Bharti के लिए चयन प्रक्रिया: इन पदों पर चयन वस्तुनिष्ठ मोड में लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा के लिए भाषा और सामान्य अध्ययन विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे.

यहां देखें नोटिफिकेशन और अप्लाई लिंक

BPSC Teacher Recruitment 2023 नोटिफिकेशन

BPSC Teacher Recruitment 2023 आवेदन लिंक

Next Story