पटना
बिहार: AIMIM विधायक अख्तरुल ईमान ने की देश का नाम बदलने की मांग
Shiv Kumar Mishra
23 Nov 2020 1:08 PM IST
x
बिहार विधानसभा सदस्य ने की ये मांग.
बिहार विधानसभा का प्रथम सत्र आज शुरू हुआ. जहां विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने सभी नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई. इस दौरान ओवेसी की पार्टी के विधायक ने अजीबोगरीब मांग की है. उन्होंने कहा है कि भारत का नाम बदल देना चाहिए.
AIMIM विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि में बिहार विधासनभा का नव निर्वाचित सदस्य हूँ. और में देश का नाम भारत की जगह हिंदुस्तान करने की मांग करता हूँ . उनके इस कथन का मतलब कुछ नहीं है लेकिन देश में इस तरह की बेबुनियाद बात करना ठीक नहीं है.
हालांकि हमारे देश में प्रत्येक नागरिक को अपनी बात कहने का अधिकार है. उस पार अख्तरुल ईमान तो बिहार विधानसभा के सदस्य है. उनकी मांग के मुताबिक देश का नाम अब हिंदुस्तान होना चहिये.
Next Story