पटना
बिहार: दवा कारोबारी की अपराधियों ने मेडिकल स्टोर में गोली मारकर की हत्या
Shiv Kumar Mishra
7 Jun 2020 9:07 AM IST
x
मोतिहारी: दवा दुकान में बैठे शख्स को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के दौरान वह दुकान में ही बैठे हुए थे. यह घटना मोतिहारी के बलुआ में राज मार्केट की है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. गोली लगते ही दुकानदार की दुकान में ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुन आसपास के लोग आए और हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि दुकानदार नवल प्रसाद चिरैया के हरिहरा गांव के निवासी थे. यही पर रहकर वे बलुआ के राज मार्केट में दवा की दुकान चलाते थे. बगल में ही उनके भाईयों की दूसरी दुकान है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.यह अभी तक स्प्ष्ट नहीं हो सका है कि अपराधियों ने कि कारण हत्या की.
Next Story