पटना

बिहार विधासनभा चुनाव से पूर्व लग सकता है महागठबंधन को बड़ा झटका, ये पूर्व सीएम थाम सकते है नीतीश कुमार का दामन

Shiv Kumar Mishra
22 Jun 2020 9:55 AM GMT
बिहार विधासनभा चुनाव से पूर्व लग सकता है महागठबंधन को बड़ा झटका, ये पूर्व सीएम थाम सकते है नीतीश कुमार का दामन
x

इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है बिहार के राजनीतिक गलियारे से जहां पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने एनडीए में शामिल शामिल होने के संकेत दिये हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि वे इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात भी किये हैं। जल्द हीं एनडीए में शामिल होने के लिए हम बैठक आयोजित की है। 26 जून को बैठक के बाद तय हो जाएगा कि पूर्व सीएम पुराने घर में लौटेंगे या महागठबंधन में ही रहेंगे।

बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी में सभी पार्टियां जुट गई है। जहां NDA मजबूती के साथ विधान सभा चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी है। वहीं चुनाव से पहले ही महागठबंधन में गांठ पड़ती नजर आ रही है। तेजस्वी की नजरों में तवज्जों नहीं मिलने पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने एक बार फिर से अकेला चलो वाला राग अलापा है ।

महागठबंधन में को-ऑर्डिनेशन कमिटी बनाई जाए

पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने यह ऐलान किया है कि वो 25 जून को फैसला ले लेंगे। जीतनराम मांझी ने कहा कि अगर महागठबंधन में बात नहीं बनी तो वो स्वतंत्र निर्णय लेंगे। मांझी महागठबंधन के नेताओं से मांग है कि महागठबंधन में को-ऑर्डिनेशन कमिटी बनाई जाए। इसको लेकर वो कई बार महागठबंधन से अलग होने की धमकी दे चुके हैं। मांझी महागठबंधन से 25 जून के बाद कुछ अलग फैसला ले सकते हैं ।

Next Story