पटना

Bihar News : बेरहम पति ने अपनी गर्भवती पत्नी को 3 साल के बेटे के साथ जिंदा जलाया

Sakshi
5 Jan 2022 4:27 PM IST
Bihar News : बेरहम पति ने अपनी गर्भवती पत्नी को 3 साल के बेटे के साथ जिंदा जलाया
x
थाना त्रिवेणीगंज के मयूरवा इलाके में एक बेरहम पति ने अपनी गर्भवती पत्नी व 3 साल के बेटे को जिंदा जला दिया। इस रूह कंपा कर देने वाली घटना का आरोप मृतका पत्नी के पति आशीष कुमार पर लगा है।

Bihar News : बिहार के सुपौल से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां थाना त्रिवेणीगंज के मयूरवा इलाके में एक बेरहम पति ने अपनी गर्भवती पत्नी व 3 साल के बेटे को जिंदा जला दिया। इस रूह कंपा कर देने वाली घटना का आरोप मृतका पत्नी के पति आशीष कुमार पर लगा है।

ऐसे दिया घटना को अंजाम

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस घटना में आरोपी पति आशीष ने अपनी गर्भवती पत्नी रंजन देवी और तीन साल के बेटे वैभव को पहले पलंग पर बांध दिया और फिर दोनों को आग के हवाले कर दिया। जब आशीष के पड़ोसियों ने उसके घर से उठती आग की लपटें देखी तो उन्हें इस घटना का पता चला। जिसके बाद पड़ोसियों ने आग बुझाने कि भी कोशिश की लेकिन तब तक पीड़ितों की जलकर मौत हो चुकी थी।

आरोपी पैसो की करता था मांग

इस मामले की जानकारी देते हुए त्रिवेणीगंज के एसडीपीओ भगवती ठाकुर ने बताया कि, हमें घटना की जानकारी स्थानीय लोगों से दोपहर करीब 2 बजे हुई। जिसके बाद हम घटनास्थल पर पहुंचे और वहां हमने दोनों शवों को बिस्तर पर पड़ा पाया। पीड़ितों के शव पूरी तरह जल चुके थे। साथ ही इस मामले में मृतका के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि बीते कई दिनों से आरोपी पति आशीष कुमार उनसे 1 लाख रुपयों की मांग कर रहा था। इसके अलावा वह हमारी बेटी पर भी दबाव बना रहा था कि वह (मृतका) हम लोगों से पैसों की व्यवस्था करने की बात करे। साथ ही अधिकारी ने आगे बताया कि, गर्भवती मृतका के मायके की आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं थी कि वे उस रकम को वहन कर सके, जिसके चलते वह पहले भी कई बार पीड़िता के साथ घरेलू हिंसा को अंजाम दे चुका था।

इसलिए मांगता था पैसे

परिजनों ने बताया कि आरोपी पति रेलवे के ग्रुप डी में भर्ती होने के लिए कुछ एजेंटों को 1 लाख बतौर घूस देने के लिए पैसे मांग रहा था।

मामले के आरोपी है फरार

वहीं घटना से संबंधित शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और एफएसएल रिपोर्ट भी हमे मामलें में काफी मदद करेगी। एसडीपीओ ठाकुर के अनुसार शुरुआती जांच से पता चला है कि आरोपी पति के अलावा मृतका की ननद, सास और एक अन्य व्यक्ति भी अपराध में शामिल थे जबकि अभी सारे आरोपी फरार हैं लेकिन हम जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज देंगे।

Next Story