पटना

बिहार : सुशील मोदी ने किया नेत्रदानी परिवार को सम्मानित

Desk Editor
10 Oct 2021 6:39 PM IST
बिहार : सुशील मोदी ने किया नेत्रदानी परिवार को सम्मानित
x
मृत्यु सुनिश्चित है परन्तु मृत्यु के पश्चात भी अमर होनें का श्रेष्ट तरीका है- नेत्रदान

पटना: पटना सिटी की 99 वर्षीय शोभा रानी भट्टाचार्य के देहांत के पश्चात दधीचि देहदान समिति की पहल से परिवार ने नेत्रदान कराया I आज उनके आवास पर लोकप्रिय राजनेता एवं दधीचि देहदान समिति के मुख्य संरक्षक, राज्य सभा सांसद,पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी , महासचिव पदमश्री विमल जैन एवं समिति के सदस्यों द्वारा धार्मिक,परोपकारी परिवार को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया ।

उनके पौत्र एवं भारत विकास परिषद के सदस्य आशीष भट्टाचार्य के द्वारा नेत्रदान की पहल की गई I शोभा रानी भट्टाचार्य की आखों सें कम से कम दो नेत्रहीनों को दृष्टि मिल सकेगी। मृत्यु सुनिश्चित है परन्तु मृत्यु के पश्चात भी अमर होनें का श्रेष्ठ तरीका है- नेत्रदान। इस अवसर पर समिति के सदस्यगण प्रदीप चौरसिया, मुकेश हिसारिया, शैलेश महाजन, अरुण सत्यमूर्ति, संजीव कुमार यादव, पवन केजरीवाल, विवेक माथुर, निर्मल जैन कृष्णा अग्रवाल, संतोष कुमार,एडवोकेट पुष्पाजंलि अर्पित कर विनयाजंलि अर्पित की

महासचिव पदमश्री विमल जैन ने उपस्थित परिवार के सदस्यों एवं मोहल्ले के लोगों को आह्वान किया की महर्षि दधीचि कि इस अंगदान की परम्परा को पुनर्जीवित करें तथा पीड़ित मानवता की सेवा में अपना योगदान करें।

Next Story