पटना

बिहार: पूर्णिया में अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, मां और दो बच्चों समेत ही परिवार के तीन की मौत

Shiv Kumar Mishra
15 Feb 2021 11:47 AM IST
बिहार: पूर्णिया में अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, मां और दो बच्चों समेत ही परिवार के तीन की मौत
x

बिहार के पूर्णिया जिले में हाइवे से लगे एक गांव के एक परिवार के तीन लोगों पर बीती रात मौत कहर बनकर टूटी. घटना जिले के सरसी थाना के बुढ़िया गांव की है, जहां हाइवे से गुजरता एक हाईवा ट्रक बेकाबू होकर घर में जा घुसा और घर में सो रहे तीन लोगों को रौंद डाला. हादसे के शिकार हुए मां-बेटा और एक बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि घर के बाहर सो रहे परिवार के एक व्यक्ति की जान बच गई.

बता दें कि यह घटना रविवार देर रात को उस समय हुई, जब हादसे का शिकार हुए परिवार का एक सदस्य घर के बाहर सो रहा था, जबकि उसकी पत्नी और बच्चे घर के भीतर थे, इसी दौरान स्टेट हाईवे से गुजर रहा हाईवा ट्रक अनियंत्रित होकर घर में जा घुसा. ट्रक ने परिवार के इन तीनों सदस्यों को अपनी चपेट में लेते हुए रौंद डाला. सभी की मौके पर ही मौत हो गई. इस भयावह हादसे के बाद नाराज स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए और कुर्सेला-फारबिसगंज स्टेट हाईवे को जाम कर दिया.

पड़ताल में जुटी पुलिस

हाइवे के पास बुढ़िया गांव में हुए इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक के चालक के सहयोगी को हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ के साथ ही पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है. मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Next Story