मुख्यमंत्री ने किया जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन
कुमार कृष्णन
पटना।बिहार के चिकित्सा क्षेत्र में शनिवार को नया अध्याय जुड़ गया। मुख्यमंत्री के हाथों पटना के मेदांता जयप्रभा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ। इसके बाद आम लोगों को अत्याधुनिक इलाज आसानी से हो सकेगा।
अब इलाज के लिए दिल्ली मुंबई नहीं जाना होगा। पटना में ही अत्याधुनिक चिकित्सा सेवा मिल जाएगी। गुरुग्राम की तरह पटना में भी जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरीजों का इलाज होगा। हृदय से लेकर अन्य गंभीर बीमारियों का इलाज आसान हो जाएगा और बिहार के लोगों के लिए बड़ी राहत होगी। कुमार ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों के लिए भी कम रेट पर इस अस्पताल में इलाज होगा। इसका भी कॉन्ट्रेक्ट हो चुका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल के नाम के साथ जयप्रभा भी जुड़ गया है यानी जयप्रभा मेदांता तो आप सोच लीजिए कि जेपी के साथ लगाव भी इनका रहेगा। बिहार उपचुनाव को लेकर सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता मालिक है। लालू यादव का बिना नाम लिए कहा कि कुछ लोग ऐसे ही बोलते रहते हैं। इस पर मुझे कुछ नहीं कहना है।
जयप्रभा मेदांता के निदेशक डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि सोमवार से 330 बेड पर मरीजों के इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। इसे बाद में बढ़ाकर 500 बेड का किया जाएगा। अस्पताल में 48 आईसीयू बेड तैयार है। इमरजेंसी, आईसीयू, कार्डियोलॉजी, पैथलैब, हृदय रोगियों के लिए सीसीयू, ओटी, न्यूरो सर्जरी, हृदय रोग की सर्जरी, डायलिसिस, नेफ्रोलॉजी, मेडिसीन और गेस्ट्रो विभाग से जुड़े ओपीडी और इंडोर समेत सभी सुविधाएं शुरू की जाएंगी। वहीं, लैब के साथ एक्सरे, दो एमआरआई, सिटी सकैन, मेमोग्राफी समेत सभी तरह के उच्चस्तरी लैब में जांच शुरू हो जाएगी। निदेशक ने बताया कि दूसरे चरण में शिशु रोग विभाग और स्त्री रोग विभाग की शुरुआत की जाएगी।
इस अस्पताल में 25 फीसदी बेड गरीब मरीजों के लिए आरक्षित होगा। इनका इलाज केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) की दर से किया जाएगा। गरीब मरीजों के इलाज को लेकर पहले ही मेदांता प्रबंधन और राज्य सरकार के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। कोरोना काल मे मेदांता अस्पताल में इलाज की सुविधा बहाल किये जाने को लेकर सभी संगठनों व राजनीतिक दलों द्वारा मांग की जा रही थी।
पटना के कंकड़बाग में जयप्रकाश नारायण और उनकी पत्नी प्रभावती के नाम पर एक ट्रस्ट की स्थापना की गई थी। इस ट्रस्ट ने करीब 7 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया था, लेकिन इस जमीन पर कभी हॉस्पिटल नहीं बन पाया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस जमीन का उपयोग हॉस्पिटल के रुप में करने के लिए जमीन को सरकार के कब्जे में लेकर मेदांता को दे दिया। इस पर बिहार में काफी विरोध हुआ था और कई दिनों तक आंदोलन चला था।
अब इस जमीन पर जयप्रभा मेदांता बनकर तैयार हो गया है और शनिवार को शुभारंभ हो जाएगा। पटना में पारस हॉस्पिटल के बाद अब मेदांता में लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल जाएगी। अब उम्मीद है कि बिहार के लोगों को अत्याधुनिक चिकित्सा पटना में ही मिल जाएगी। इस कड़ी के बाद अब पटना मेडिकल का बड़ा हब बन जाएगा। एम्स, पीएमसीएच, एनएमसीएच,आईजीआईएमएस, पारस और अब मेदांता से लोगों को बड़ी राहत होगी। समारोह में उपमुख्यमंत्री ताराकिशोर प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।