x
शेखपुरा में लोक डॉन के दौरान प्रवासी मजदूरों को कोरेनटाइन सेंटरों में गाली देने वाले शेखपुरा विधानसभा 169 के जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी को प्रत्याशी के तौर पर बदलने की ग्रामीण मतदाताओं द्वारा लगातार मांग उठाई जा रही है।
कल सोमवार को घाट प्रखण्ड में ग्रामीण मतदाताओं ने वर्तमान विधायक रणधीर कुमार सोनी को टिकट न देकर प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया था।आज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 24,वार्ड नं 11,वार्ड नं 18 ,वार्ड नं 19 अरियरी प्रखण्ड के अरियरी,ससवहना, कसार, तेजा बिगहा, बिसहिया, ताड़ापर समेत 10 गांव के करीब सैकड़ो मतदाताओं ने शेखपुरा विधानसभा से जदयू के प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर शहर के दल्लू मोड़ पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। जदयू नेतृत्व को यह प्रदर्शन सचेत करता दिख रहा है।
शेखपुरा से ललन कुमार की रिपोर्ट
Next Story