पत्रकार सय्यद हुसैन के ट्विट पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लिया संज्ञान, तुरत मरीज को इलाज देने की बात कही
आज एक पत्रकार रजनीश कुमार नाम के ट्विटर हेंडील से एक ट्विट किया गया जिसमें लिखा था कि It's urgentमुझे इंदिरा गांधी हॉस्पिटल पटना में एक बेड चाहिए। मेरे पापा की तबियत ज्यादा खराब है। उन्हें लंग्स में इन्फेक्शन हो गया है और वो सीरियस हैं। कृपया मेरी मदद करें।
और इस ट्विट को उन्होंने कई पत्रकार और बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सभी मुख्य ट्विटर हेंडल समेत और भी कई सभरान्त नागरिकों को भी टेग किया गया।
एक बार देखा जाए प्लीज़… @yadavtejashwi @NitishKumar @dm_patna @BiharHealthDept https://t.co/95J0C5iF21
— Syed Hussain (@imsyedhussain) September 29, 2022
उसके बाद पत्रकार सय्यद हुसैन ने यह ट्विट बिहार के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव को टेग करके लिखा कि एक बार देखा जाए प्लीज़ उसके कुछ समय बाद ही आई सपोर्ट तेजस्वी यादव के हेंडल से बात की गई।
इस के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि ट्वीट किए हुए आधे घंटे भी नहीं हुए थे और तुरंत संज्ञान लिया गया। दूसरे राजनेताओें को कुछ सीखना चाहिए। तेजस्वी यादव इसी तरह आप काम करते रहें इस बात को लेकर पत्रकार सय्यद हुसैन ने लिखा। बस ऐसे ही बने रहिएगा हमेशा, किसी एक के लिए बुरे समय में काम आ जाना बड़ी बात है… एक बार फिर बहुत बहुत शुक्रिया आपका।
ट्वीट किए हुए आधे घंटे भी नहीं हुए थे और तुरंत संज्ञान लिया गया 👏
— Syed Hussain (@imsyedhussain) September 29, 2022
दूसरे राजनेताओें को कुछ सीखना चाहिए @yadavtejashwi से 🙏🙏🤝
बस ऐसे ही बने रहिएगा हमेशा, किसी एक के लिए बुरे समय में काम आ जाना बड़ी बात है… एक बार फिर बहुत बहुत शुक्रिया आपका 🙏 pic.twitter.com/tFG0Lu2vkK