पटना

मोदी के आत्मनिर्भर ऐलान के बाद डीजल पेट्रोल हुए आत्मनिर्भर, खुद बढ़ा लेते है अपने दाम - पप्पू यादव

Shiv Kumar Mishra
26 Jun 2020 10:21 AM GMT
मोदी के आत्मनिर्भर ऐलान के बाद डीजल पेट्रोल हुए आत्मनिर्भर, खुद बढ़ा लेते है अपने दाम - पप्पू यादव
x

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने पीएम मोदी के आत्म निर्भर बनने की बात पर बड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा है कि देश में कोई आत्म निर्भर बने न बने लेकिन डीजल पेट्रोल अब आत्म निर्भर जरुर हो गये है.

पप्पू यादव ने कहा कि डीजल-पेट्रोल आत्मनिर्भर हो गए हैं. खुद अपना दाम बढ़ा लेते हैं. लेकिन देश का कोई आम आदमी आत्मनिर्भर हो न हो लेकिन डीजल पेट्रोल ने आत्मनिर्भर बनकर एक संदेश दे दिया है, आत्मनिर्भर बनना कोई बुरी बात नहीं है लेकिन उसके लिए जमीन तो तैयार हो. बिना किसी तैयारी के कारण केंद्र सरकार की कई योजना दम तोड़ गई तो ये आत्मनिर्भर क्या कर पायेगा.

उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी लगातार मजबूत हो रही है, क्योंकि हमने ठान लिया है कि हमें बिहार का नवनी करना है. यही वजह है कि आज प्रदेश महासचिव विनोद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पटना आवास पर राजद और बीजेपी के हजारों कार्यकर्ता जाप में शामिल हुए. इनमें अभिषेक आनंद जिला अध्यक्ष भूतपूर्व एनएसयूआई, अभिषेक कुमार, छोटू सिंह, अमन कुमार, खुश्दिल कुमार, सूर्य कुमार, रणधीर कुमार उर्फ मिंटू ,(पंचायत समिति) रोशन कुमार, विद्यानंद चांद, गौरव भारद्वाज, मोहम्मद जाहिद हुसैन, शंभू बाबू प्रमुख हैं. हम सबों का पार्टी में स्वागत करते है.

बात दें कि जन अधिकार पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू किया है. जिसमें लाखों लोग जुड़ते नजर आ रहे है. Pappu Yadav, Pappu Yadav Bihar, Pappu Yadav Latest News, Pappu Yadav Latest News, Pappu Yadav's latest statement

Next Story
Pappu Yadav, Pappu Yadav Bihar, Pappu Yadav Latest News, Pappu Yadav Latest News, Pappu Yadav's latest statement