BIG BREAKING : पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पहुंची ED की टीम, राजद कार्यकर्ताओं का हुजूम आवास की तरफ बढ़ा
बिहार के सियासी गलियारे से अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि ED की टीम राबड़ी देवी के आवास पहुंची है। सूत्रों के मुताबिक करीब 10 मिनट तक ईडी की टीम राबड़ी आवास में रही। ईडी के पहुंचने की खबर मिलते ही आरजेडी समर्थक राबड़ी आवास पहुंच गए।
गौरतलब है कि बीते दो दिनों से लगातार लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से घंटों पूछताछ हुई है और तीसरे दिन ईडी की टीम राबड़ी आवास पहुंची है और तकरीबन 10 मिनट तक रहे।
ईडी ने मंगलवार को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से 8 घंटे तक पूछताछ की। तेजस्वी पटना में ED दफ्तर से रात आठ बजे बाहर निकले। कार में सवार होने से पहले समर्थकों को विक्ट्री साइन दिखाया। इस दौरान समर्थकों ने भी जमकर नारेबाजी की।
तेजस्वी सुबह साढ़े 11 बजे पटना के बैंक रोड स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक, ईडी के 12 अफसरों की टीम ने तेजस्वी से 60 सवाल किए। सवाल पहले से ही रेडी थे।