पटना

आयुष मेडिकल कालेजों में नामांकन के लिए आठ अरब 39 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत

सुजीत गुप्ता
9 Dec 2021 6:11 PM IST
आयुष मेडिकल कालेजों में नामांकन के लिए आठ अरब 39 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत
x

पटना।बिहार में नीतीश सरकार ने आयुष मेडिकल कालेजों पर बड़ी मेहरबानी की है । राज्य कैबिनेट ने चार आयुष मेडिकल कालेजों में नामांकन के साथ स्वास्थ्य सेवाएं शुरू करने के लिए आठ अरब 39 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। स्वीकृत राशि से इन मेडिकल कालेजों के लिये नए भवन भी बनेंगे ।

इसके अलावा अन्य आवश्यक आधारभूत संरचनाएं भी विकसित की जाएंगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बैठक में कुल 17 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई ।आधिकारिक सूचना के मुताबिक चार आयुष मेडिकल कालेजों के लिए नए भवन का प्रस्ताव बिहार चिकित्सा सेवाएं आधारभूत संरचना निगम से प्राप्त हुआ था जिसे स्वीकृति दी गई है।

राजकीय अयोध्या शिवकुमारी आयुर्वेद कालेज व अस्पताल बेगूसराय में 150 नामांकन, कक्षमा के आयुर्वेद कालेज 200 बेड के अस्पताल के भवन के लिए 2,57,46,00,000 रुपये, राजकीय राय बहादुर टुनकी साह होमियोपैथिक कालेज अस्पताल मुजफ्फरपुर में 120 नामांकन क्षमता के कालेज के नए भवन के लिए 1,21,01,00,000 रुपये, राजकीय महारानी रामेश्वरी भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान मोहनपुर दरभंगा में 20 नामांकन क्षमता और 150 बेड वाले अस्पताल भवन के लिए 1,95,63,34,000 रुपये तथा राजकीय तिब्बी कालेज कदमकुआं पटना का नए परिसर का निर्माण नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में कराने के लिए 2,66,44,91,000 रुपये मंजूर किए गए हैं।

Next Story