पटना

प्रशांत किशोर जदयू में होंगे शामिल, राजनैतिक माहौल गरमाया

Special Coverage News
16 Sep 2018 3:16 AM GMT
प्रशांत किशोर जदयू में होंगे शामिल, राजनैतिक माहौल गरमाया
x
इकतालीस वर्षीय प्रशांत किशोर ने राजनीत में उतरने का किया फैसला.

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर जनता दल यूनाईटेड में शामिल होंगे. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक वो रविवार को ही पार्टी की सदस्यता लेंगे. इसके लिये सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक से पहले वो सीएम और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के समक्ष पार्टी की सदस्यता लेंगे.

41 साल के प्रशांत किशोर के राजनीति में आने की अटकलें लगातार चल रही थीं और उन्होंने राजनीति में कूदने का फैसला किया है. प्रशांत किशोर 2014 में बीजेपी, 2015 में महागठबंधन और 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के लिये काम कर चुके हैं.

पीके के नाम से मशहूर प्रशांत किशोर को एक समय चुनाव में जीत की गारंटी माना जाता है. साल 2014 के चुनाव प्रचार में बीजेपी के प्रचार को उन्होंने 'मोदी लहर' में बदल दिया था और नतीजा बीजेपी की बंपर जीत के तौर पर सामने आया था.

Next Story