बिहार विधान परिषद की नौ रिक्त सीटों के लिए चुनाव 6 जुलाई को होंगे
विधान में विधान परिषद के नौ रिक्त सीटों पर भारतीय निर्वाचन आयोग ने चुनाव कराए जाने की घोषणा की. इन नौ सीटों पर आने वाली छह जुलाई से चुनाव हो जायेगा. यह जानकारी भारतीय निर्वाचन आयोग ने दी है.
चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार होगा
चुनाव प्रकिया या आचार सहिंता 18 जून गुरुवार से लागू हो जायेगी.
नामांकन की अंतिम तारीख 25 जून गुरुवार को होगी
नामांकन पत्रों की जाँच 26 जून शुक्रवार को होगी
नामांकन वापसी 29 जून सोमवार को होगा
6 जुलाई सोमवार को सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक वोट डाले जायेंगे
उसी दिन शाम पांच बजे गिनती करके परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.
आठ जुलाई को यह चुनाव विधिवत संपन्न माना जाएगा.
बिहार विधान परिषद में अशोक चौधरी, कृष्ण कुमार सिंह, पीके शाही,संजय प्रकाश, सतीश कुमार, राजा मोहन शर्मा सोने लाल मेहता और मोहम्मद हारुन रशीद,हीरा प्रसाद बिंद का कार्यकाल खत्म हो रहा है.