पटना

सेवानिवृत्ति पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की अवर सचिव नीलम कपूर को विदाई

सेवानिवृत्ति पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की अवर सचिव नीलम कपूर को विदाई
x

पटना। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की अवर सचिव नीलम कपूर को उनकी सेवानिवृत्ति के बाद को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर विभाग के निदेशक कंवल तनुज ने कहा कि श्रीमती कपूर जीवन की दूसरी पारी में अपने परिवार के साथ सहज समय व्यतीत करते हुए नये अंदाज से आगे बढ़ेंगी।

इसके लिए उन्होंने शुभकामनाएं हैं। श्रीमती कपूर ने कंवल तनुज के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ऐसे अफसरों की सरकार को नितांत आवश्यकता है। सभा का संचालन उप निदेशक रवि भूषण सहाय ने किया। मौके पर डॉ. रामबदन बरुआ, शिव शंकर लाल श्रीवास्तव, अशोक कुमार आदि ने अपनी बात रखी। श्रीमती कपूर 1986 में सहायक के रूप में सेवा प्रारंभ की थी और सूचना जनसंपर्क विभाग में अवर सचिव के रूप में अगस्त, 2019 को योगदान किया था। धन्यवाद ज्ञापन सहायक निदेशक लाल बाबू सिंह ने किया।


अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story