क्या रामविलासजी के घर में अखिलेश-शिवपाल का केस दोहराया जा रहा है? जैसा कि मुलायम का असली वारिश कौन- अखिलेश या शिवपाल को लेकर जंग छिड़ा था?
रामविलास के असली वारिश कौन- पशुपति कुमार पारस या चिराग? रामविलास जी अस्पताल में हैं, पार्टी अध्यक्ष बेटा नीतीश के खिलाफ ताल ठोके हुए है. उधर पशुपति कुमार पारस चार सांसदों के साथ चिराग से बगावत करके कहीं भी जाने को बेताब है!
कारण बहुत साफ है. पशुपति कुमार पारस रामविलास जी की विरासत अब किसी भी हाल में चिराग को नहीं सौंपना चाहते हैं. उनका मानना है कि इस विरासत के असली वारिश वह हैं न कि चिराग पासवान.
हां, चिराग के साथ स्व. रामचंद्र पासवान का सांसद बेटा प्रिंस पासवान अभी भी है जैसा कि रामचंद्र जी रामविलास के साथ लगे हुए थे. बांकी के चार सांसद लोक जनशक्ति पार्टी से किसी भी पह बाहर निकल सकते हैं.
और हां, एक बात का ध्यान रखिए. रामविलास पासवान मुलायम सिंह नहीं हैं. उन्होंने भले ही अपने बेटे को पार्टी अध्यक्ष बना दिया है लेकिन बेटे को मंत्री तक नहीं बना पाए-मुख्यमंत्री बनाने की बात तो छोड़ ही दीजिए.
दूसरी बात, रामविलास जी मुलायम सिंह की तरह न ही धरती पुत्र हैं, और न ही भाई पशुपति कुमार पारस शिवपाल की तरह है!