पटना

पति देख रहा था सुहागरात के सपने, पर पत्नी ने किया ये काम

रिषभ जैन
7 Jun 2022 5:09 PM IST
पति देख रहा था सुहागरात के सपने, पर पत्नी ने किया ये काम
x

बिहार के मोतीहारी से एक अजीब मामला सामने आया है। यहां पकड़ीदयाल के हरनाथपुर परसौनी गांव में रहने वाले आनंद कुमार शादी के बाद सुहागरात के सपने संजो रहे थे, उधर दूसरी ओर उनकी नई नवेली पत्नी घर में से जेवर और दहेज में मिली बाइक लेकर चंपत हो गई। इस घटना को आनंद कुमार और उनके परिवार वाले कुछ दिन तक तो छिपाते रहे, लेकिन अब मामला बाहर आ गया तो पुलिस में शिकायत दी है।

आनंद कुमार ने बताया नौ मई को उनकी शादी परसा गांव में रहने वाले रामनाथ शाह की बेटी मुन्नी के साथ हुई थी। दस मई को वह अपनी पत्नी को ससुराल से विदाकर अपने घर ले आए। इसके बाद घर में खूब जश्न मना। उसी दिन रात में 11 बजे दुल्हन का भाई कृष्णा शाह अपने दो दोस्तों के साथ आया।

आनंद के परिजनों ने उसकी खूब खातिरदारी की और सोने के लिए दूसरे कमरे में भेज दिया। लेकिन थोड़ी ही देर बाद जब घर के बाहर बाइक स्र्टार्ट होने की आवाज आई तो शक हुआ। देखा तो घर में ना तो मुन्नी थी और उसके भाई। पता चला कि ये लोग दहेज में मिली बाइक पर बैठकर फरार हो गए हैं। जाते जाते मुन्नी घर में रखे सारे जेवर और ढेर सारा कैस भी अपने साथ ले गई है।

Next Story