#BiharPoliticalCrisis:'मतलब के लिए सारे अनुबंध हो गए, नेवले के भी सांप से संबंध हो गए - फिल्म एक्टर के आर के
Indian politicians are like this, Bihar Political Crisis ,Bihar Political Crisis breaking news
#BiharPoliticalCrisis: नितीश कुमार के नेतृत्व में सात दलों के महागठबंधन की सरकार बन गई है। नीतीश ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से अलग होने की घोषणा की थी। इसके बाद महागठबंधन ने उन्हें अपना नेता चुना था और उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। अब इस पर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर. खान ने तंज कसा है।
केआरके ने किया ट्वीट
Indian politicians are like this!
— KRK (@kamaalrkhan) August 9, 2022
मतलब के लिए, सारे अनुबंध हो गए!
नेवले के भी, साँप से संबंध हो गए!#BiharPoliticalCrisis
कमाल आर. खान ने बिहार की राजनीति पर तंज कसते हुए ट्वीट किया। केआरके ने लिखा कि ऐसे होते हैं भारतीय राजनेता!मतलब के लिए, सारे अनुबंध हो गए! नेवले के भी,सांप से संबंध हो गए। इसी के साथ एक्टर ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी जी ने कहा कि 15 अगस्त के लिए डीपी बदलना। नीतीश जी ने कहा कि सर डीपी ही क्या, मैं तो सरकार ही बदल देता हूं।
केआरके यहीं नहीं रुके उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि सीएम नितीश कुमार भारत में सबसे अच्छा राजनेता है। इसलिए कुर्सी जिधर, नितीश कुमार उधर।
केआरके के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सोम नाम के यूजर ने लिखा कि विधायक तो कोई भी खरीद सकता है मुख्यमंत्री खरीदने वाले पहले नेता आज देखे हैं।
मिनी नाम की यूजर ने लिखा कि आपके हिसाब से नेवला कौन है। एक यूजर ने लिखा मुझे लगता है कि सरकार पर बहुत दवाब है। कमल नाम के यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है कुछ वक्त के बाद ईडी बिहार जाएंगी।
साभार जनसत्ता