पटना
बीसीसीआई ने नहीं किया ये करार रद्द, तो जय शाह, अरुण धूमल, सौरव गांगुली पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करवाऊंगा - पप्पू यादव
Shiv Kumar Mishra
20 Jun 2020 12:25 PM IST
x
पप्पू यादव ने अब फिर एक बड़ी बात कही है.
पटना : जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने चीनी सामान के बहिष्कार को लेकर एक मुहीम चला रखी है. पप्पू यादव ने पटना में घूम घूम कर चीनी सामान के बैनर उतरवाए और कुछ पर कालिख पोत दिया. अब पप्पू यादव ने बीसीसीआई को लेकर एक बड़ी बात कही है.
पप्पू यादव ने कहा है कि BCCI अमित शाह-अनुराग ठाकुर गैंग के कब्जे में है. बीसीसीआई ने अगर VIVO से करार रद्द नहीं किया गया तो जय शाह, अरुण धूमल, सौरव गांगुली पर मैं देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करवाऊंगा. पप्पू यादव ने यह कहकर साबित किया है कि सरकार को चीनी सामान से मुक्ति दिलाने के लिए पहले सरकारी संस्थानों से सब सामान हटाना पड़ेगा.
बात दें कि पप्पू यादव फिल्म कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या केस की जांच सीबीआई से कराने के लिए गृहमंत्री अमित शाह को चिठ्ठी भी लिख चुके है.
Next Story