
बिहार में जदयू नेता की हत्या, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा फिर गाड़ी से कुचल दिया

बिहार से अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर औरंगाबाद से है जहां जेडीयू नेता की हत्या कर दी गयी है। जेडीयू नेता की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। औऱंगाबाद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से ये खबर सामने आ रही है। थाने से कुछ ही दूरी पर बेखौफ अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। बताय़ा जा रहा है कि मर्डर से पहले अपराधियों ने पहले जेडीयू नेता को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी डंडे से पीटा और फिर गाड़ी से कुचल कर उनकी हत्या कर दी।
जेडीयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पंचायत सदस्य बैजनाथ चंद्रवंशी की हत्या अपराधियों ने कर दी।घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। परिजनों ने एनएच 2 को जाम कर हंगामा किया है।मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों ने खदेड़ दिया। बाद में सीनियर अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया।
घटना पर जदयू के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि उनके कार्यकर्ता की हत्या हुई है. जो भी अपराधी घटना में शामिल होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. पार्टी के वरीय अधिकारियों को भी इस घटना के बारे में बताया गया है एवं मृतक परिवार के प्रति मेरी सहानुभूति है साथ ही मैं हर समय उनके लिए खड़ा हूँ।