पटना
बिहार में जदयू विधायक के देवर को अपराधियों ने मारी गोली, साथ ही पत्रकार को बनाया निशाना
Shiv Kumar Mishra
9 May 2020 9:26 PM IST
x
सीतामढ़ी : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, बाजपट्टी जदयू विधायक रंजू गीता के देवर समेत एक निजी चैनल के पत्रकार नथुनी अंसारी को अपराधियों ने गोली मार दी है। जिसमे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने शहर स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। घटना नगर थाना क्षेत्र के चकमहिला गांव की है। इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है।
बताया जा रहा है कि विधायक के देवर ललितेश्वर यादव और निजी चैनल के पत्रकार नथुनी अंसारी दोनों आपस में बातचीत कर रहे थे, इसी क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें बुलाया और तबातोड़ फायरिंग शुरू कर दी। घटना के बाद दोनों अपराधी भागने में सफल रहे। अपराधियों को धर पकड़ के लिए पुलिस ने शहर में कई जगह नाकेबंदी कर दी है मामला काफी गंभीर है।
Next Story