पटना

लगातार आठ बार राज्यसभा पहुंचने वाले सांसद किंग का दिल्ली में निधन, नितिन गडकरी ने जताया शोक

Shiv Kumar Mishra
27 Dec 2021 12:34 PM IST
लगातार आठ बार राज्यसभा पहुंचने वाले सांसद किंग का दिल्ली में निधन, नितिन गडकरी ने जताया शोक
x

Patna: एरिस्टो फार्मास्युटिकल्स के चेयरमैन और लगातार आठवीं बार राज्यसभा पहुंचने वाले सांसद डॉ. महेंद्र प्रसाद उर्फ (किंग महेंद्र) का निधन हो गया है. किंग महेंद्र ऐसे शख्सियत के तौर पर जाने जाते थे जिन्होंने मध्यमवर्गीय परिवार से निकल कर देश के बड़े उद्यमियों की सूची में अपना नाम दर्ज कराया.

उन्‍होंने दिल्‍ली के अपोलो अस्‍पताल में रविवार की आधी रात के बाद तकरीबन 12:30 बजे अंतिम सांस ली. ये जद यू से जुड़े थे. लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका अस्‍पताल में लगातार इलाज चल रहा था, लेकिन उन्‍हें बचाया नहीं जा सका. किंग महेंद्र की उम्र तकरीबन 81 साल की थी.

किंग महेंद्र पहली बार साल 1980 में लोकसभा के लिए चुने गए थे. 1985 में पहली बार राज्यसभा पहुंचे थे. तीन दशक से भी ज्‍याद समय से वह संसद सदस्‍य रहे थे. सबसे पहले वह कांग्रेस की ओर से पार्लियामेंट पहुंचे थे.

इसके बाद वह जनता दल से जुड़ गए थे. बाद में किंग महेंद्र लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्‍ट्रीय जनता दल से से राज्‍यसभा के लिए नामांकित किए गए थे. 4 हजार करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा संपत्ति के मालिक किंग महेंद्र ने राजद का दामन छोड़ कर जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए थे. बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने उन्‍हें लगातार 3 बार राज्‍यसभा भेजा था.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा राज्यसभा सांसद डॉ. महेंद्र प्रसाद जी के निधन से व्यथित हूं. बहुत लंबे समय तक वे सार्वजनिक जीवन में रहे हैं. बिहार की गरीब जनता के उत्थान में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को संबल दे. ॐ शांति

Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story