x
Lalan Singh resigns from the post of JDU President
बिहार से अब एक बड़ी खबर आ रही है जहां जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक इस वक्त दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में चल रही है। यह खबर अभी अभी मिली है।
हालांकि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के बनने की अटकलें पिछले काफी समय से चल रहा है। दिल्ली में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर 'देश का प्रधानमंत्री कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो' के नारे लगाए जा रहे है।
जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने पद से इस्तीफा दिया। नीतीश कुमार के हाथों में सरकार के साथ ही अब संगठन की भी कमान. ललन सिंह ने अपने भाषण में कहा: चुनाव में अपनी सक्रियता को देखते हुए में अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं.
Next Story