पुरानी पेंशन को लेकर बिहार के सभी जिलों में आंदोलन तेज होगा
पटना।देश में पुरानी पेंशन लागू कराने के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन चल रहा है। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम की बिहार इकाई ने भी सभी जिलों में पाँव पसार लिया है। एन.एम.ओ.पी.एस. नामक संगठन पुरानी पेंशन की माँग को जन-जन तक पहुंचाने में लगा हुआ है, इसी कड़ी में 16 जनवरी, 2022 को राज्यस्तरीय टीम द्वारा वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सारण, सिवान, गोपालगंज एवं अररिया जिला के लगभग सभी सरकारी विभाग में कार्यरत एन.पी.एस के अंतर्गत आने कर्मी शामिल हुए।
एन.एम.ओ.पी.एस, बिहार के राज्यस्तरीय कार्यकारिणी द्वारा सारण का जिलाध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिनेश पाल को, सीवान का जिलाध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार यादव को, गोपालगंज का जिलाध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संजय कुमार सुमन एवं अररिया जिलाध्यक्ष,श्री आशुतोष कुमार, जिला सचिव, मो. रिज्वनुल्लाह जिला अध्यक्षा(महिला प्रकोष्ठ) श्रीमती अनिता देवी, तथा जिला प्रवक्ता,श्री रवीश कुमार यादव, को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। सभी जिला अध्यक्षों को पंद्रह दिन में जिला कार्यकारिणी का गठन कर प्रदेश कार्यकारिणी को सूचित करने का निर्देश दिया गया। बिहार राज्याध्यक्ष वरुण पाण्डेय ने बैठक को सम्बोधित करते हुए आह्वान किया कि बिहार के सभी विभागों में कार्यरत सभी एन.पी.एस. आच्छादित कर्मचारियों को अपने संगठन से जोड़ें, ताकि संगठन को मजबूत कर आंदोलन को और तेज किया जाए।
संगठन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद ने कहा कि 2004 से हमलोग का पेंशन छीनकर एनपीएस के रूप में झुनझुना पकड़ा दिया गया है। प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी ने बताया कि चार साल से शुरू हुए आंदोलन का ही असर है कि तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने घोषणा-पत्र में हमलोग की माँग को शामिल करने लगी हैं। प्रदेश मुख्य प्रवक्ता संतोष कुमार ने कहा कि यदि पेंशन नहीं मिलता है तो 30-40 वर्षों के नौकरी करने के बाद हमलोग बिल्कुल लाचार स्थिति में होंगे। पेंशन बुढ़ापे की लाठी है जिसके सहारे हम चल फिर सकते हैं। डॉ. दिनेश पाल ने कहा कि हमलोग जितना अधिक से अधिक लोगों को एकजुट करके व्यापक आंदोलन करेंगे उतना ही जल्दी राजनीतिक पार्टियों के कान पर जू रेंगेगा। डॉ. संजय कुमार सुमन ने बताया कि पुरानी पेंशन को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है। जब माननीय लोगों को पेंशन मिल सकता है तो हम सरकारी कर्मियों को क्यों नहीं।
बैठक में सीमा कुमारी, प्रियंका कुमारी, तपस्या, डॉ. निर्मल पाण्डेय, डॉ. पुष्पलता हंसिका, प्रदीप प्रसाद, आदित्य तिवारी, सुरेश कुमार, डॉ. हैदर अली, डॉ. रणजीत कुमार, डॉ. तेज प्रताप, सोनू कुमार, राकेश कुमार, बोलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, संजय पाण्डेय, डॉ. रजनीश यादव, शशीतोष कुमार, डॉ. श्री भगवान ठाकुर, डॉ. विशाल भूषण यादव, डॉ. विकास कुमार चौहान, डॉ. ऋषिराज आनंद, डॉ. शैलेश कुमार, मुकेश तिवारी, डॉ. गोपाल कुमार साहनी, हरेश्वर शर्मा, विभवेंद्र कुमार, शम्भूनाथ राय, मृत्युंजय तिवारी, बोलेन्द्र कुमार आगम, अयाज आलम, वीरेंद्र यादव, गूँजेश कुमार,आदि बैठक में उपस्थित रहे।