नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का विस्तार, 17 मंत्रियों ने ली शपथ
बिहार में नीतीश सरकार बनने के 84 दिनों बाद हुए कैबिनेट विस्तार में 17 मंत्रियों ने शपथ ली है। इसमें भारतीय जनता पार्टी के 9 और उसकी सहयोगी पार्टी जनता दल ;युनाइटेड के 8 लोग शामिल हैं। हाल ही में एमएलसी बने बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को भी मंत्री बनाया गया है।
शाहनवाज हुसैन समेत 11 लोग पहली बार राज्य में मंत्री बने हैं। दिसंबर 1968 में के सुपौल जिले में जन्में शाहनवाज हुसैन शुरुआती दिनों से ही केंद्र की राजनीति में सक्रिय रहे। वे केंद्र में अबतक के सबसे युवा मंत्री भी रहे हैं। यह पहला मौका है जब वे राज्य की राजनीति में आए हैं और मंत्री पद संभाला है। उनके अलावा 10 मंत्री ऐसे हैं जो पहली बार मंत्री बने हैं।
पहली बार मंत्री बनने वालों में जनक राम पहली बार बने मंत्री है, वे पूर्व सांसद रह चुके हैं। अभी दोनो सदनों में किसी के सदस्य नहीं है। वे एमएलसी भी बनेंगे। मोहम्मद जमा खां पहली बार चैनपुर से बीएसपी से बने एक मात्र विधायक हैं जो जदयू में शामिल हुए और पहली बार मंत्री बने हैं। आलोक रंजन झा भी पहली बार मंत्री मं़त्री बने हैं। सहरसा विधान सभा से दूसरी बार चुनाव जीते हैं।