पटना

नीतीश ने किया धारा 370 का विरोध, पार्टी का नेता बोला देख लो!

Special Coverage News
5 Aug 2019 3:11 PM GMT
नीतीश ने किया धारा 370 का विरोध, पार्टी का नेता बोला देख लो!
x

पटनाः जनता दल(यूनाइटेड) के नेता अजय आलोक ने यहां सोमवार को मुख्यमंत्री व पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार से अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने पर पार्टी के रुख पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि पार्टी को चाहिए कि वह अपने रुख पर एक बार फिर से विचार करे.

जद(यू) के पूर्व प्रवक्ता ने कहा, "मैं नीतिश कुमार जी से आग्रह करना चाहता हूं कि देश हित को ध्यान में रखते हुए अनुच्छेद 370 को हटाए जाने को लेकर पार्टी के रुख पर पुन: विचार करें और इस निर्णय का स्वागत करें."

सरकार के अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के निर्णय का जद(यू) द्वारा विरोध किए जाने के बाद आलोक कुमार ने कहा कि पार्टी को चाहिए कि वह बिहार, जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखकर फैसला करे.

भारत सरकार ने जम्मू एवं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया है. जद(यू) के नेता के.सी. त्यागी ने कहा कि इसे हटाए जाने का पार्टी विरोध करती है.

नीतीश कुमार ने बार-बार कहा है कि उनकी पार्टी अनुच्छेद 370 को खत्म करने के कदम पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ नहीं है.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story