रिटायरमेंट लेने के बाद बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने कहा कि आज की तारीख में मैं बिहार पुलिस का डीजीपी नहीं हूं. अब में स्वैक्षिक सेवानिवृत्त ले चुका हूँ जिस पर प्रदेश के राज्यपाल महोदय ने मुहर लगाकर मंजूरी दे दी है.
गुप्तेश्वर पाण्डेय ने कहा कि वो जो नियम कानून हैं जो सरकारी अधिकारी पर लागू होते हैं वो मुझ पर अब लागू नहीं होते है. "मैंने न कोई पॉलिटिकल पार्टी ज्वाइन की है न ही मैं अभी कोई पॉलिटिल व्यक्ति हूं. जब ज्वाइन करुंगा तो आप सबको बताकर के ज्वाइन करुंगा": में फिलहाल एक बड़ी जिम्मेदारी से जीत पूर्वक मुक्त हुआ हूँ.
बता दें कि आईपीएस गुप्तेश्वर पाण्डेय आज से ग्यारह साल पहले भी राजनीत के चलते स्वैक्षिक सेवानिवृत ले चुके है. उस समय शायद किस्मत ने साथ नहीं दिया तो किसी कारणवश टिकिट नहीं मिल सका. लेकिन इस बार उन्हें राजनैतिक जंग में कूदने का मौका जरुर मिलेगा. वो लोकसभा के उपचुनाव में जदयू उम्मीदवार के तौर पर उतर सकते है.