बिहार के बेगूसराय में अपराधियों का तांडव, बीजेपी नेता की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या
बेगूसराय: लॉकडाउन के बावजूद भी बेगूसराय में अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधियों ने दिनदहाड़े भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री धीरज भारद्वाज की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यही नहीं धीरज के दो साथियों को भी अपराधियों ने गोली मार दी.
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा गांव की है. घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस और सदर डीएसपी दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया वहीं घायल दो अन्य अनिल यादव और बिट्टू कुमार को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
बताया जाता है कि भाजयुमो नेता धीरज कुमार अपने डेरा से घर लौट रहे थे इसी दौरान घर से पहले अनिल यादव से बात कर रहे थे तभी घात लगाए बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में धीरज कुमार को छह गोली लगी है जिससे उसकी मौत हो गई.
वहीं अनिल यादव को भी गोली लगने से घायल हो गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने बदमाशों को खदेड़ा तो बदमाशों की फायरिंग से बिट्टू कुमार भी गोली लगने से घायल हो गया. फिलहाल पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.