पटना

लालजी टंडन ने बिहार के राज्यपाल पद की शपथ ली.

Special Coverage News
23 Aug 2018 6:39 AM GMT
लालजी टंडन ने बिहार के राज्यपाल पद की शपथ ली.
x

उतर प्रदेश के लखनऊ निवासी लाल जी टंडन ने बिहार के राज्यपाल के तौर पर शपथ ग्रहण कीबिहार के नवनियुक्त राज्यपाल लालजी टंडन ने बिहार के 39वें राज्यपाल के रूप आज शपथ ली। पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमआर शाह ने राजभवन के राजेन्द्र मंडपम में आयोजित समारोह में राज्यपाल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मंत्री नंदकिशोर यादव, मंत्री संतोष कुमार निराला और श्रवण कुमार भी मौजूद रहे।


शपथ ग्रहण के लिए राज्यपाल लालजी टंडन बुधवार की शाम पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर राज्यपाल का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत अन्य मंत्रियों ने स्वागत किया।इससे पहले राजभवन में कल निर्वतमान राज्यपाल सत्यपाल मलिक को समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। मलिक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल बनाए गए हैं।




नए राज्यपाल लालजी टंडन के पटना पहुंचने पर मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री के अलावा विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस, पटना की मेयर सीता साहू, मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक केएस द्विवेदी के साथ ही अन्य महकमों के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।



अटल जी के अपनी संसदीय सीट लखनऊ को छोडऩे के बाद पार्टी ने उन्हें उतारा था और वह 15वीं लोकसभा में निर्वाचित होकर 2009 में पहली बार संसद पहुंचे थे। उनके बड़े बेटे आशुतोष टंडन वर्तमान में यूपी सरकार में तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा के कैबिनेट मंत्री हैं, लेकिन लालजी टंडन पिछले काफी समय से किसी पद पर नहीं थे।


12 अप्रैल 1935 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जन्मे 83 वर्षीय लालजी टंडन के परिवार में उनकी पत्नी कृष्णा टंडन व तीन पुत्र व दो नाती व पोते हैं। बड़े बेटे लखनऊ (पूर्वी) सीट से 2017 का विधानसभा चुनाव जीतकर योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। उनके अलावा दोनों भाई अपना व्यवसाय करते हैं।

Next Story